संगीत का मानव जीवन में महत्व
Keywords:
संगीतAbstract
मानव जीवन में जन्म से मृत्यु तक सम्पूर्ण जीवन काल में संगीत पूर्ण रूप से आच्छदित रहता है संगीत में प्रारम्भ होकर उसकी जीवन यात्रा संगीत पर ही समाप्त हो जाती है। जहाँ जन्म लेते हो, बधाई के रूप में उसे बधाई गीत सुनाई देते है, तो कही जच्चा-बच्चा के गीत, ईश्वर को धन्यवाद देते मंगल गान, प्रार्थनाये, ईश वन्दना, श्लोक इत्यादि संगीत के ही अनेकों सुन्दर रूप है जो मन मस्तिष्क को पूर्ण प्रभावित करते है और सम्पूर्ण आनन्द प्रदान करते हैं।