तनाव में संगीत की भूमिका
Keywords:
तनाव, संघर्ष, संगीतAbstract
आज के समय में कोई भी ऐसा व्यक्ति नहीं है जो तनाव से पीड़ित ना हो तनाव आज की जिंदगी का एक प्रमुख हिस्सा बनता जा रहा है। हमारे दैनिक जीवन की शैली में तनाव प्रमुख और स्पष्ट रूप से झलकताहै। यह हमारे जीवन की भागमभाग समाज के उतरते चढ़ते परिवर्तन और उसकी बढ़ती जटिलताएं और संघर्ष ने व्यक्ति को तनावग्रस्त बना दिया है किसी भी एक नकारात्मक विचार के दिमाग पर हावी हो जाने के बाद हमारी मानसिक स्थिति पर बुरा असर पड़ता है, हमारा मस्तिष्क सही कार्य करने और किसी भी खुशी के मौके पर प्रसन्न होने में अक्षम हो जाता है, यह तनाव की स्थिति कही जा सकती है।