संगीत का मानव जीवन पर सौन्दर्यात्मक प्रभाव
Keywords:
संगीतAbstract
मानव सृष्टि की अन्यतम रचना है, जो बुद्धि कौशल के बल पर सृष्टि के अन्य प्राणियों से श्रेष्ठ स्थान रखता है। उसके नेत्रों के मिलन के साथ ही कंठ से ध्वनि निःसृत हुई, साथ ही रूदंन गान और शरीर की अन्य भंगिमाओं ने उसकी भावभिव्यक्ति की। ध्वनि और स्थूल अंग संचालन की इस अविकसित प्रवृत्ति में ही संगीत की व्यापक परिभाषा अन्तनिहित है।