उपनिषद एवं स्मृति ग्रंथों में सृष्टि परक सिद्धांतः-
Keywords:
ईश्वर की अवधारणा, उपनिषद, ईशावास्योपनिषद, मुण्डकोपनिषद।Abstract
आगम शास्त्र भारतीय धर्म एवं दर्शन के प्राण हैं। जिन प्राचीन भारतीय मनीषियों ने असाधारण ऋषि-चेतना प्राप्त करके अतीन्द्रिय और अतिमानस ज्ञान के द्वारा समग्र जीव-जगत के पारमार्थिक स्वरूप को प्रत्यक्ष देखा था, जिनकी सम्यक् - सम्बुद्ध चेतना के समक्ष परमसत्य ने अनावृत एवं अविक्षिप्त रूप से अपने स्वरूप को प्रकट कर दिया था, उनकी समाधिजन्य दिव्यानुभूत्तियाँ ही मानव-समाज में आगम निगम रूप से प्रचारित हुई हैं। आगम शास्त्रों का तत्त्व-ज्ञान के पिपासु-साधक-सम्प्रदाय में प्रचार एवं प्रसार होता आया है।