Analytical Study of Contemporary Technique of Teaching

Authors

  • Dr. Aslam Sayeed

Abstract

छात्रों के संदर्भ में गागर में सागर भरने की जो युक्ति है वह शिक्षण की तकनीक है एक सफल शिक्षक अपने शिक्षण तकनीक का उपयोग करके कठिन से कठिन विषयो को भी सारगर्भित बना देता है शिक्षण की समकालीन तकनीक छात्रों को बहुत अच्छी तरह से शिक्षित करती है और उन्हें किसी विषय को स्पष्ट रूप से समझाने में सहायता पहुँचाती है। वर्तमान युग में शैक्षिक उद्देश्यों की पूर्ती के लिए दिनोदिन इंटरनेट और गूगल का उपयोग बढ़ता ही जा रहा है इसका आशय यह है कि बदलते हुए परिवेश में और बदलते हुए समय के अनुसार शिक्षकों के साथ साथ छात्रों को भी शिक्षा प्रणाली की आधुनिक तकनीक का उपयोग करना प्रारम्भ कर देना चाहिए। आधुनिक शिक्षण तकनीक शिक्षण प्रणाली के विकास में एवं सीखने के क्षेत्र में अहम् भूमिका निभाती है। विभिन्न आधुनिक शिक्षण तकनीकों के उपयोग करने के लिए शिक्षकों के साथ साथ छात्रों में भी कुछ विशिष्ट कौशल एवं क्षमताओ का होना भी आवश्यक होता है अतः हमे शिक्षकों को और छात्रों को दोनों को ही इस आधुनिक शिक्षण तकनीक के युग में रह कर विकास करने के लिए सजग रहना आवश्यक होगा

Metrics

Metrics Loading ...

Published

2022-07-30

How to Cite

Dr. Aslam Sayeed. (2022). Analytical Study of Contemporary Technique of Teaching. Eduzone: International Peer Reviewed/Refereed Multidisciplinary Journal, 11(2), 72–78. Retrieved from https://eduzonejournal.com/index.php/eiprmj/article/view/85