अनुच्छेद 370 हटने के पश्चात् कश्मीर के व्यावसायिक वातावरण में आये बदलाव के प्रभाव की समीक्षा
Keywords:
व्यापारिक वातावरण, सम्भावनाऐं, मानव संसाधन, परिवर्तन, क्षेत्रीय विकास।Abstract
किसी देश के व्यापारिक एवं व्यावसायिक वातावरण, उस देश में उत्पन्न परिस्थितियों पर निर्भर करता है। अच्छे व्यापारिक वातावरण, अच्छी व्यापारिक संभावनाओं, अपेक्षाओं की संभावनाओं को दर्शाता है। इस व्यापारिक वातावरण में राजनैतिक सन्तुलन, करो में छूट, कार्यकुशल मानव संसाधन में खिंचाव, देश-विदेश निवेशकों के लिये आकर्षण इत्यादि। इस शोध पत्र में अनुच्छेद 370 के हटने के पश्चात् कश्मीर के व्यापारिक वातावरण में क्या-क्या परिवर्तन आये हैं, जिसके फलस्वरूप कश्मीर घाटी में क्या प्रभाव पड़ा है; समीक्षा की गई; जो कश्मीर घाटी के विकास के लिये एक अच्छी शुरूआत है। प्रस्तुत शोध पत्र में चार सालों में हुए बदलाव का अध्ययन किया है तथा जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के पश्चात् वास्तविक व्यावसायिक विकास तथा जम्मू-कश्मीर की उन्नति, आर्थिक विकास तथा रोजगारपरक उपयोगी विकास का अध्ययन किया गया है। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के पश्चात् यह वापिस से अपनी वास्तविक पटरी पर स्वर्ग की भूमिका का निर्वाह करने लगा है।