मानवाधिकार शिक्षा

Authors

  • राजेन्द्र कुमार, डॉ॰ निशा कुमारी

Keywords:

जागरूकता, सकारात्मक, सशक्त, न्याय, प्रक्रिया।

Abstract

मानवाधिकार बिना किसी भेदभाव के सभी मनुष्यों को हमेशा प्राप्त होने चाहिए। समाज में शिक्षा का व्यापक प्रसार मानवाधिकारों को बढ़ावा देता है। प्राचीन काल से समाज में मानवाधिकारों का बहुत महत्व रहा है। शिक्षा मानवाधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाने और व्यक्तियों को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। भारत में मानवाधिकार शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए स्कूल व उच्च शिक्षा स्तर पर अनेक प्रयास किए गए हैं। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग भी इनकी शिक्षा के लिए अनेक कार्यक्रम आयोजित करता है। मानवाधिकार शिक्षा समाज में परिवर्तन लाने में सहायक है। मानवाधिकार शिक्षा को अनेक चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन फिर भी इस शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए अनेक अवसर उपलब्ध हैं।

Metrics

Metrics Loading ...

Published

2024-02-08

How to Cite

राजेन्द्र कुमार, डॉ॰ निशा कुमारी. (2024). मानवाधिकार शिक्षा. Eduzone: International Peer Reviewed/Refereed Multidisciplinary Journal, 13(1), 139–142. Retrieved from https://eduzonejournal.com/index.php/eiprmj/article/view/631