वर्तमान परिपेक्ष में तलाक के बढ़ते मामलों का जिम्मेदार कौन ?

Authors

  • शीला कुमारी

Abstract

शादी जन्म जन्मांतर का अटूट रिश्ता है या जोड़ियां अल्लाह द्वारा बनाई जाती है यह अवधारणा आज के दौर में तेजी से विखंडित होती जा रही है क्यों ?

मानव सभ्यता के शुरुआती दौर में जब मानव यौन स्वच्छंदता से बाहर निकला तब विवाह की अवधारणा का उदय हुआ विवाह को चिरस्थाई बनाने के लिए समाज नाम की संस्था द्वारा कई कड़े नियम लागू किए गए तथा यह प्रयास किया गया कि समाज में व्यवस्था बनाए रखने एवं परिवारों को व्यवस्थित रूप से चलाने के लिए यह प्रयास किया गया कि पुरुष और स्त्री के बीच का शादी का रिश्ता टूटे नहीं तथा सुचारू रूप से चलता रहे जिससे स्त्री को सम्मान एवं सुरक्षा मिलती रहे तथा पुरुष को सुख शांति मिलती रहे तथा विवाह से उत्पन्न होने वाली संतानों का भविष्य भी व्यवस्थित रूप से संवारा जा सके।

Downloads

Published

2023-08-12

How to Cite

शीला कुमारी. (2023). वर्तमान परिपेक्ष में तलाक के बढ़ते मामलों का जिम्मेदार कौन ?. Eduzone: International Peer Reviewed/Refereed Multidisciplinary Journal, 12(2), 132–134. Retrieved from https://eduzonejournal.com/index.php/eiprmj/article/view/431